जमशेदपुर के प्रमुख बाजारों में एक कदमा बाजार में सोमवार की सुबह अचानक आग लगने से करीब एक दर्जन दुकानों को नुकसान

Spread the love

जमशेदपुर के प्रमुख बाजारों में एक कदमा बाजार में सोमवार की सुबह अचानक आग लगने से करीब एक दर्जन दुकानों को नुकसान हुआ है. इस अगलगी में दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. अगलगी की सूचना मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग और टाटा स्टील की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कवायद में जुट गई. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग की तपिश इतनी तेज है कि आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे मछली बाजार की ओर बने एक दुकान से आग की लपटें उठते देखी गई. किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले ही आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया और करीब एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. सुबह का वक्त होने के कारण बाजार की दुकानें बंद थी. जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होता, तब तक आग ने बाजार को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल अग्निशमन विभाग की गाड़ियां और एनडीआरएफ की टीम आग बुझाने में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *