चाईबासा: सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लोग बौखलाए हुए हैं। इसी बौखलाहट में उनके द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। टोंटो थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य कर रही कंपनी के मिक्सर मशीन, जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है। सुईअंबा गांव के पास रविवार की शाम इस घटना को अंजाम दिया गया है। सोमवार को सुबह सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। पिछले 2 महीने से पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा पश्चिमी सिंहभूम के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। कई बड़े उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। इसके चलते उग्रवादी संगठन की बौखलाहट बढ़ गई है। सुरक्षाबलों की गतिविधि पर नियंत्रण के लिए उग्रवादियों ने आईईडी प्लांट कर रखा है। जिसकी चपेट में आने से अब तक दर्जन भर से ज्यादा जवान घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद सुरक्षाबलों का मनोबल कम नहीं हो रहा है। अपनी उपस्थिति को दर्ज कराने के लिए भाकपा माओवादियों द्वारा कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहनों को जलाने का काम किया गया है।