सोनारी स्थित जाहेर थान के सौंदर्य करण और बाउंड्री वॉल के संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंच अपनी मांगों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द उनकी मांगों पर विचार करते हुए ठोस कदम उठाने की मांग की
सोनारी स्थित भगवान बिरसा मुंडा के नाम से स्थापित बिरसा बस्ती में स्थित जाहेर थान के सौंदर्य करण और चारों तरफ बाउंड्री वॉल के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को कई बार अवगत कराया गया, पर निष्कर्ष कुछ नहीं निकला थक हार कर झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द इस ओर ठोस कदम उठाने की मांग की है