संत जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल खास महल-8 में दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। नौवीं कक्षा के छात्रों ने दसवीं कक्षा के छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर किया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों को विभिन्न कैटेगरी में पुरस्कृत किया गया, जिसमें लक्की गर्ल और लक्की ब्वॉय का खिताब आन्या तिवारी और अंकित ठाकुर को दिया गया। मोस्ट रेगुलर स्टूडेंट का खिताब शीतल कुमारी को, मोस्ट कंसिस्टेंट स्टूडेंट आन्या कुमारी को, अनुशासित विद्यार्थी का खिताब श्रुति कुमारी को, मोस्ट एलिगेंट स्टूडेंट लक्ष्मी बोबोंगा और रिमिल बास्के को, मोस्ट कन्जिनिएंट स्टूडेंट अमन कुमारी को, अत्यंत असाधारण व्यक्तित्व वाले विद्यार्थी का खिताब सत्यम भगत को, मोस्ट डायनेमिक स्टूडेंट का खिताब शीतल सरदार को एवं मिस्टर जेवियर और मिस जेवियर का खिताब अवधेश लोधी और जी भूमिका को दिया गया।