जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य धाम स्थित राम मंदिर के तृतीय वर्षगांठ महोत्सव का भव्य आयोजन आगामी 22 फ़रवरी से हो रहा हैं, इसकी जानकारी आयोजन समिति ने एक वार्ता के दौरान दी.
22 फ़रवरी से लेकर 28 फ़रवरी तक इसका आयोजन राम मंदिर परिसर मे होगा, जहाँ अयोध्या से आई कथा वचिका गौराँगी गौरी के द्वारा राम कथा का वाचन किया जायेगा, बड़ी संख्या में इस दौरान इस आयोजन में ही महिलाएं व पुरुष, तथा बच्चे शामिल होंगे , वैसे आयोजन से एक दिन पूर्व यानी 21 फ़रवरी को नगर भ्रमण यानी शोभा यात्रा निकाली जाएगी, बच्चे एवं युवा वर्ग को अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक करने हेतु हर वर्ष इस विशाल आयोजन को किया जाता हैं.