जमशेदपुर… सुंदरनगर थाना क्षेत्र के हाकेगोड़ा में अज्ञात लोगो ने पोकलेन मशीन में आग लगाया वहीं केबिन जलकर पूरी तरह राख़ हो गया।
बताया जा रहा है की लौर्ड्स इंफ़्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा हाके गोड़ा गाँव के समीप केनाल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमे पोकलेन मशीन के द्वारा कार्य किया जा रहा था, वहीं खड़े पोकलेन मशीन में अज्ञात लोगो ने आग लगा दिया गया।
लौर्ड्स इंफ़्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर समेन्द्र पटनायक ने कहा की अज्ञात लोगो ने पोकलेन मशीन में आग लगा दिया,केनाल निर्माण कार्य के लिए पोकलेन मशीन लगा था,थाना को सुचना दिया गया।