झारखंड राज्य के पाकुड में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है…कोयला लदे हाइवा दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की मौत हो गई है…

Spread the love

मरने वालों में चालक और उपचालक है…घटना हिरणपुर थाना क्षेत्र के वन पोखरिया गांव के पास की है… जहाँ कोयला लदे हाइवा ने पीछे से एक हाइवा को टक्कर मार दिया जिससे घटना स्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति की मौत ईलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई है… पहला मृतक का नाम 25 वर्षीय आरसाद अंसारी और दूसरा 28 वर्षीय सारीबुल शेख है…दोनो मृतक महेशपुर थाना क्षेत्र के सीलमपुर गांव के रहने वाले है…परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है…हाइवा भी झतिग्रस्त हुआ है…सूचना मिलते ही हिरणपुर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया…वही सदर अस्पताल में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज सह दलबल पहुँचे और आगे की कार्रवाई कर रही है…पुलिस ने बताया कि कोयला लोड हाइवा ने पीछे से एक दूसरे हाइवा को टक्कर मार दिया जिससे हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गया और दोनो की मौत हो गई… फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है…वही ड्राइवर एसोसिएशन अध्यक्ष अमित कुमार ने मृतक के परिजनों के लिए कोल कंपनी से मुवाबजे का मांग किया है…मुवाबजा नही देने पर आंदोलन करने की बात कही है… बताते चले कि अमड़ापाड़ा कोल खदान से कोयला लोड कर हाइवा के जरिये पाकुड लोटामारा रेलवे साइडिंग लाया जाता है…इसी दौरान हाइवा में कोयला लाने के दौरान घटना घटी है…बाइट अमर मिंज थाना प्रभारी हिरणपुर बाइट अमित मंडल अध्यक्ष ड्राइवर एसो 0पाकुड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *