सरायकेला
जमशेदपुर बिजली एरिया बोर्ड के जीएम श्रवण कुमार शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे, जहां श्रवण कुमार ने ऊर्जा मित्रों के साथ बैठक की

Spread the love

सरायकेला
जमशेदपुर बिजली एरिया बोर्ड के जीएम श्रवण कुमार शुक्रवार को सरायकेला पहुंचे. जहां श्रवण कुमार ने ऊर्जा मित्रों के साथ बैठक की. बैठक में ऊर्जा मित्रों को बिजली की रीडिंग और बिजली चोरी रोकने के टिप्स दिए. उन्होंने कहा सरकार द्वारा 100 यूनिट बिजली फ्री दिया जा रहा है उसकी भी जांच करनी है. उन्होंने कहा फ्री बिजली वाले का अगर रीडिंग जीरो आता है तो उसकी जांच करें कहीं वह बिजली की चोरी तो नहीं कर रहा है. श्रवण कुमार ने ऊर्जा मित्रों को इमानदारी पूर्वक काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने उपभोक्ताओं का बिजली का रीडिंग इमानदारी पूर्वक करने को कहा. उन्होंने कहा डाटा के अनुसार बिजली खपत कम हो रही है इसके बाद भी ओवर लोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर जल रहे हैं, इसकी भी जांच करें. किस क्षेत्र में ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर जल रहे हैं वहां पर देखें कि कहीं बिजली तो चोरी नहीं हो रही है. जीएम श्रवण कुमार ने कहा
जुलाई अगस्त में बिजली का नया कानून बना है. 6 कंपनी से बिजली खरीद रहे है 1 का बकाया रहने से 5 से भी खरीद नही पाएंगे. लोड शेडिंग में कमी आई है. विभाग का लक्ष्य बिजली चोरी रोकते हुए राजस्व की उगाही करना है. सरायकेला जिले में 80 हजार उपभोक्ता है जिनमे 20 हजार का 50 यूनिट से कम है. 40 हजार का 50 यूनिट से कम, 65 हजार का 100 यूनिट से कम है. 15 हजार का 100 यूनिट से अधिक है. इसका मतलब कि जिले में बिजली चोरी हो रही है और ट्रांसफॉर्मर जल रहा है. जब लोड नही तो ट्रांसफार्मर कहां से जल रहा है. इससे साफ है कि ओवरलोड मतलब चोरी हो रही है जिसको हर हाल में रोकना है.
उपभोक्ता बिजली चोरी नही करें और 100 यूनिट तक के सब्सिडी का लाभ लें. जागरूकता के अभाव में लोग बिजली चोरी कर रहे है, जिस फीडर में चोरी व बिल वसूली कम है वहां शेडिंग करना है. बैठक में एक्जयूटिव इंजीनियर महेश कुमार, जेई मानिक शर्मा एवं बिजली विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *