सरायकेला

बुधवार की रात सरायकेला सदर अस्पताल में इलाजरत एक 50 वर्षीय मरीज ने तीसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली

Spread the love

सरायकेला

बुधवार की रात सरायकेला सदर अस्पताल में इलाजरत एक 50 वर्षीय मरीज ने तीसरे माले से कूदकर आत्महत्या कर ली. मरीज का नाम महावीर मार्डी है जो गम्हरिया श्रीरामपुर का रहनेवाला था. मिली जानकारी के अनुसार बीते 30 जनवरी को कमजोरी की शिकायत पर मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीती रात मरीज की बहन और चाचा अस्पताल में मौजूद थे. जब सभी सो गए तब मरीज ने सुबह करीब 3 बजे के आसपास अस्पताल के तीसरे मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई. आनन- फानन में मरीज के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया गया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. फिलहाल मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. विदित हो कि दो साल पूर्व भी इस अस्पताल में ऐसी घटना घटित हो चुकी है. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. इस संबध में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने बताया कि मरीज नशे का आदी था. अस्पताल में उसे शराब नहीं मिल रहा था. इस वजह से उसने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. वहीं सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने तत्काल अस्पताल में ग्रिल लगाने के आदेश दे दिए हैं. साथ ही गेट लगाने का भी आदेश उन्होंने दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *