चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल चांडिल के पत्राचार लिपिक असित कुमार हालदार मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त के अवसर पर कार्यालय के सदस्यों द्वारा उन्हें अंग वस्त्र, गुलदस्ता, धार्मिक ग्रंथ गीता एवं लाठी लेकर विदाई दिया। असित कुमार हालदार ने कहा वे 2 जनवरी 1990 को इस पद पर योगदान दिए थे। असित कुमार हालदार बीते हुए दिन याद कर भावुक हो गए। इस मौके पर उज्ज्वल हालदार, भरत सिंह, कर्ण मंडल, गिरिराज कुमार, कमलकांत प्रमाणिक, दिनेश मांझी, गोपाल सोरेन सहित कई लोग उपस्थित थे।