कोलकाता में आयोजित तीन दिवसीय नेशनल फुल कॉन्टेक्ट कराटे चैंपियनशिप में सेंत जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल, खासमहल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 12 मेडल जीते।
जूनियर ग्रुप की प्रतियोगिता में अरनव शर्मा ने दूसरा स्थान एवं सागर टूटू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर कराटे चैंपियनशिप में समीर कुमार यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा बिट्टू कुमार सिंह, दिवाकर मछुआ, आलोक बोस, ईश्वर टूटू, नवीन राव, अभिषेक शर्मा एवं अमन कुमार ने भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए मेडल जीते। इस अवसर पर सेंत जेवियर इंग्लिश हाई स्कूल खास महल के प्रांगण में आज दिनांक 1 फरवरी 2023 को विजेताओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया।