शमशेर खान को BLA-2 गठन में अहम जिम्मेदारी, संगठन ने जताया भरोसा

Spread the love

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल की गई है। जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यालय प्रभारी संजय सिंह आजाद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह जिला प्रवक्ता एवं डूमरिया प्रखंड संगठन प्रभारी श्री शमशेर खान को एक महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।
प्रदेश प्रभारी श्री के. राजू, सह प्रभारी श्री भूपेंद्र मरावी, प्रदेश अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश, जिला पर्यवेक्षक श्री बलजीत सिंह बेदी एवं जिलाध्यक्ष श्री परविंदर सिंह के निर्देशानुसार आगामी SIR प्रक्रिया को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। चुनाव आयोग द्वारा शीघ्र ही SIR कराए जाने की संभावना है, जिसके तहत कांग्रेस पार्टी को कुल 1913 बूथों पर बूथ लेवल एजेंट-2 यानी BLA-2 की नियुक्ति करनी है।
इस क्रम में शमशेर खान से घाटशिला विधानसभा के 300 बूथों और पोटका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डूमरिया प्रखंड के 57 बूथों में BLA-2 गठन में सहयोग की अपील की गई है। कांग्रेस पार्टी उनके अनुभव का लाभ पूरे जिले में लेना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *