आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि है. साथ ही कांग्रेसी नेता राहुल गांधी द्वारा पिछले साल सितंम्बर से शुरू किए गए कन्याकुमारी से कश्मीर तक “नफ़रत छोड़ो- भारत जोड़ो” यात्रा का समापन भी. इसको लेकर देशभर के कांग्रेसियों में राहुल गांधी के “नफरत छोड़ो- भारत जोड़ो” यात्रा के सफल आयोजन को लेकर जश्न का माहौल है. इधर जमशेदपुर में भी पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से साकची गोल चक्कर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए “नफरत छोड़ो- भारत जोड़ो” यात्रा के सफल समापन पर एक दूसरे को बधाई देकर देश में परिवर्तन का संकल्प लिया. जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बताया कि आज ही के दिन देश के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर डाली थी. वैसे पुण्य आत्मा को नमन करते हुए उनके सपनों का भारत निर्माण करने का संकल्प लिया गया. साथ ही देश के वर्तमान हालात के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल गांधी के ऐतिहासिक “नफरत छोड़ो- भारत जोड़ो यात्रा” को आत्मसात करते हुए नए भारत का निर्माण करने का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा देश में महंगाई, बेरोजगारी और नफरत बढ़ाने वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है. देशवासियों को इस पर मंथन करते हुए सत्ता परिवर्तन में सहयोग करने का समय आ गया है. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मानित भी किया गया.