जमशेदपुर पीडीएस डीलर एसोसिएशन के द्वारा अपनी मांगो से सम्बंधित एक मांग पत्र राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता को सौंपा गया, साथ ही इसपर जल्द करवाई किये जाने का निवेदन भी किया.
एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा की वर्तमान समय मे नई नीति के तहत डिलरों के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर डीलर नहीं बनाया जा रहा हैं, इन्होने कहा की यह नीति पूर्णतः गलत हैं, डीलर को अगर कुछ हो जाता हैं या उनकी उम्र सीमा पार हो जाती हैं तो उनके आश्रित अपना जीवन यापन नहीं कर सकेंगे, जिस कारण इस नीति को हटा कर पुनः अनुकम्पा की नीति को लानी चाहिए, साथ ही डिलरों को दिये जाने वाले कमिसन को बढ़ाया जाना चाहिए, इन्होने कहा की आगामी 7 से लेकर 9 फ़रवरी तक इनका देश व्यापी हड़ताल होगा जहाँ देश भर के सभी पीडीएस डीलर हड़ताल पर रहकर राशन के वितरण को बंद रखेंगे और सरकार के नीतियों के खिलाफ अपना रोष प्रकट करेंगे.