जमशेदपुर मे भी विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्रों के समक्ष इनका धरना जारी हैं.
बागुनहातु स्थित आँगनबाड़ी केंद्र के बाहर भी बड़ी संख्या मे साहियाओं के द्वारा इस आंदोलन के तहत अनिश्चित्कालीन धरना दिया जा रहा हैं, इनके अनुसार सरकार इनसे काम करवाने मे दिन या रात नहीं देखती है, लेकिन वेतन या मानदेय के नाम पर केवल दो हजार रूपए देती हैं, ऐसे मे इस पैसे से इनका गुजर बसर नहीं होता हैं, इन्होने कहा की ऐसे ऐसे दुर्गम क्षेत्रों मे पहूंचकर ये मानव सेवा करती हैं जहाँ कोई अधिकारी भी नहीं जाते हैं, इनके 15 सूत्री मांग मे मुख्य मांग इनके वेतन मे बढ़ोतरी हैं, इन्होने स्पस्ट कहा की इनका वेतन 18 हजार रूपए किया जाना चाहिए ताकि ये अपने और अपने परिवार का गुजर बसर ठीक से कर सके.