दशम फ़ॉल थाना प्रभारी विष्णुकान्त ने बताया कि मृतक की पहचान अबतक नहीं हो पाई है । उसकी उम्र लगभग 24 रही होगी । उसके सर के पिछले हिस्से में चोट का निशान है । नाक से भी काफ़ी खून बहा है । संभावना है कि अन्यत्र हत्या कर शव को वहाँ फेंका गया है । थाना प्रभारी ने बताया कि शव के मुँह में पट्टी बँधा था, कानों में हेडफ़ोन लगा था लेकिन उसके पास से मोबाइल बरामद नहीं हुआ है । पैर व हाथों के नाखूनों में कुछ पेंट लगा हुआ था, इस कारण माना जा रहा है कि मृतक पेंटर रहा होगा । वह ग्रे कलर का जैकेट तथा पैरों में हवाई चप्पल पहने हुए था । उसके पास से झालदा (पं बंगाल ) में निर्मित बीड़ी का एक पैकेट भी बरामद किया गया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, राँची भेज दिया है । मृतक की पहचान के लिए अन्य थानों को सूचना दे दी गई है पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही हैं