रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू।
बुंडू में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरियाँ निकाली । विभिन्न सरकारी व ग़ैरसरकारी संस्थाओं में तिरंगा फहराया गया । इस अवसर पर हरिजन स्कूल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । धुर्वा मोड़ स्थित बिरसा की मूर्ति के समक्ष विधायक विकास कुमार मुंडा ने ने तिरंगा फहराया । अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम अजय कुमार साव, डीएसपी कार्यालय में डीएसपी अजय कुमार,बुंडू थाने में थानाध्यक्ष पंकज भूषण, महिला थाने में प्रभारी विनीता कुमारी, नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्ष राजेश उराँव, बुंडू प्रखंड कार्यालय में प्रमुख राजकुमार विंछिया ने झंडा फहराया । मौके पर सीओ राजेश डुंगडुंग बी डी ओ बुंडू नगर उपाध्यक्ष सनिल जयसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
बाईट 5