रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू तमाड़
एक जंगली हाथी ने एक महिला को अपने पैरों तले कुचलकर मार डाला घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के तिलाई पीढ़ी गांव की है जानकारी के अनुसार 2 महिला तिलाई पीढ़ी अपने गांव से राशन लाने के लिए कुरकुटा गांव की ओर जा रही थीं उसी वक्त कुरकुटा और तिलाई पीढ़ी गांव के बीच पलाश जंगल की और से दो जंगली हाथी से महिलाओं की आमने सामने हो गई एक महिला को धक्का मारते हुए दूसरी महिला को अपने पैरों तले कुचल कर मार डाला और एक महिला घायल हो गई जानकारी के अनुसार जंगली हाथी कई दिनों से गांव में दहशत की माहौल पैदा कर दिया है और फसल को भी अपने पैरों तले रौंद देते हैं आज सुबह-सुबह एक महिला की जान भी ले ली जबकि 1 सप्ताह भी नहीं हुआ है यह दूसरी महिला की मौत है 1 सप्ताह के अंदर जंगली हाथी के द्वारा यह दूसरी घटना है गांव के लोग काफी दहशत के साए में जी रहे हैं जिस तरह आए दिन हाथियों की आतंक बढ़ते नजर आ रहे हैं गांव के लोग काफी दहशत में हैं
घटना तमाड़ थाना क्षेत्र के तिलाई पीढ़ी गांव की है.