राज्य भर के साथ साथ जमशेदपुर मे भी झामुमो ने झामुमो सुप्रीमो सीबू सोरेन का जन्मदिन तथा जमशेदपुर के पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो के जयंती को मनाया.
साकची गोलचक्कर मे इस दौरान झामुमो नगर समिति ने केक काटा, यहाँ विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे, इस दौरान सभी ने केक खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी, विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की आज दीसोम गुरु सीबू सोरेन के कारण झारखण्ड उन्नति के पथ पर अग्रसर हैं, उनकी दूरदर्शी सोच को तमाम झामुमो कार्यकर्ता नमन करते हैं साथ ही उनके लम्बी आयु की कामना भी करती हैं.