मुखिया बैठी अंचल कार्यालय के बाहर धरने पर सुध लेने वाला कोई नहीं :- कन्हैया सिंह

Spread the love




जमशेदपुर प्रखंड विकास कार्यालय करनडीह के सामने लगातार 6 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी करनडीह क्षेत्र की मुखिया सिनी सोरेन से मिलने पहुंचे आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने मामले की जानकारी लिए और पूरे मामले को अंचल अधिकारी से संपर्क कर मामले को पटाक्षेप करने का आग्रह किया और बताया कि एक तरफ वर्तमान की सरकार एक कार्यक्रम कर रही है सरकार आपके द्वार तो दूसरी तरफ एक जनप्रतिनिधि जो वर्तमान में निर्वाचित मुखिया है और उसकी बातो को नजरंदाज करना सरकार का अपमान है, और जनप्रतिनिधि लगातार 6 दिनों से धरने पर बैठी है , और अबतक कोई भी सक्षम अधिकारी इनकी सुध लेना भी उचित नहीं समझती है इससे साफ दिखाई देता है की इस राज्य में जनप्रतिनिधि खासकर महिलाओं के प्रति ऐसा बर्ताव सिर्फ हेमंत राज में ही संभव है ।
धरने पर बैठी मुखिया ने बताई की सोमवार 11 बजे से आमरण अनशन पर बैठूंगी लेकिन जनहित की लड़ाई को विराम नही लगने दूंगा ।
कन्हैया सिंह ने कहा की आपके इस लड़ाई में आजसू परिवार आपके साथ है और सोमवार को आजसू प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस के नेतृत्व में उपायुक्त महोदय से मिल पूरे मामले से अवगत कराएगी और न्यायोचित कारवाई करने की आग्रह करेगी ।
मिलने वाले में मुख्य रूप से जिला सचिव कृतिवास मंडल, अप्पू तिवारी, अरूप मल्लिक, प्रवीन प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *