जमशेदपुर स्थित नारायणा आई. आई. टी सह नीट अकादमी द्वारा इस्टर्न रीजन का पहला सी.ओ कैम्पस की शुरुवात की जा रही है, यह कैम्पस आगामी पांच फ़रवरी एवं दो अप्रैल को आयोजित किया जायेगा. इसके लिए चयनित छात्रों को संस्था के द्वारा निशुल्क तैयारी करवाई जाएगी, पहले चरण के कैम्पस के लिए 31 जनवरी तक आवेदन लिया जायेगा, अकादमी के जमशेदपुर केंद्र के निदेशक श्याम भूषण ने कहा की इस कैम्पस का उद्देश्य है की इसमें चयनित छात्रों को इस लेवल की तैयारी कराई जाये की वे छात्र नेशनल एवं रिजनल लेवल का टॉप रैंकर बन सके.
