सरना धर्म कोड को लागु किये जाने की मांग की गई. आदिवासी सेंगल अभियान के अध्यक्ष सालखान मुर्मू ने कहा की कोल्हान के धरती चायबासा मे आगामी सात जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होगा और इसके माध्यम से वे आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे, इन्होने कहा की आदिवासियों का वोट अगर भाजपा को चाहिए तो उन्हें सरना धर्म कोड को लागु करना होगा, वहीँ उन्होने आदिवासी जाती मे कुड़मी महतो को शामिल करने के मामले पर कहा की अगर कुड़मी महतो को आदिवासी श्रेणी मे शामिल किया जाता है तो यह आदिवासियों के ऊपर अत्याचार होगा और इसे भी सरकार को पारित नहीं करना चाहिए, इन दोनों ही मांगो को लेकर इनके द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया,
