अगले छह से लेकर आठ जनवरी तक लोयला ग्राउंड मे आयोजित होने जा रहा है, देश भर के सभी राज्यों से यहाँ करीब 450 स्वान शो मे हिस्सा लेंगे, वैसे विगत दो वर्षो से इस डॉग शो का आयोजन बंद था, लेकिन इस बार फिर से इसका आयोजन किया जा रहा है, इस बार के शो मे बड़ी संख्या मे विदेशी ब्रीड के स्वान देखने को मिलेंगे,लगातार तीन दिनों तक यहाँ अलग अलग कैटागरी मे प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे, इस दौरान आकर्षण का मुख्य केंद्र लेबराडोर स्पेशलिटी शो एवं बिगल स्पेशलिटी शो होगा, वहीँ देश और विदेशों से आये जज यहाँ जूरी होंगे, इसकी जानकारी क्लब की अध्यक्ष रूचि नरेन्द्रन ने बुधवार को आयोजित एक वार्ता मे दी,