एग्रीको ट्रांसपोर्ट मैदान चार साहिबजादों और बाबा जीवन सिंह को समर्पित तीन दिवसीय विराट धार्मिक समागम 25 दिसंबर से 23 को टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में समागम की सफलता को लेकर रखा जाएगा श्री अखंड पाठ, 25 की सुबह पाठ के भोग उपरांत निकलेगी शोभा यात्रा

Spread the love

रंगरेटा महासभा, झारखंड की ओर से जमशेदपुर के एग्रीको मैदान में तीसरा विशाल धार्मिक समागम का आयोजन किया जा रहा है. इस धार्मिक समागम में बिहार, झारखंड, बंगाल दिल्ली, यूपी, एमपी सहित अन्य राज्यों से भी कई संगत शामिल होगी. तीन दिवसीय इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड के सिख युवाओं में धर्म के प्रति जागरूकता लाना है. उक्त बातें शुक्रवार को रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिहं गिल ने भालूबासा के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहीं. गिल ने बताया कि पिछले 15 दिनों से रंगरेटा महासभा के पदाधिकारी एवं सदस्य इस विशाल धार्मिक समागम की तैयारी में दिन-रात लगे हुए हैं. वे सभी संगत के बीच जा रहें हैं और 25 दिसंबर से शुरू होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दे रहें हैं.
मंजीत गिल ने बताया कि पहली बार यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहा है. जब देश के अन्य राज्यों विशेषकर पंजाब और दिल्ली से कुछ विशेष लोगों का आगमन होगा. कार्यक्रम में बाबा जीवन सिंह सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन जसवंत सिंह कार सेवा वाले मुख्य रूप से शामिल होंगे. उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए टीम दूसरे राज्यों की संगत से भी संपर्क में है. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासभा के पदाधिकारी ने बताया कि 25, 26 और 27 दिसंबर को एग्रिको मैदान में बहुत बड़ा मंच सजाया जाएगा. जहां श्री गुरुग्रंथ साहिब शोभायमान होंगे और लगातार पाठ व कीर्तन के साथ ही बाबा जी का लाईव कार्यक्रम का मंचन कलाकारों की टीम करेगी. इससे पूर्व 23 दिसंबर को समागम की सफलता को लेकर टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा में श्री अखंड पाठ साहिब रखा जाएगा, जिसका भोग 25 दिसंबर की सुबह साढ़े नौ बजे पड़ेगा. उसके उपरांत टुइलाडुंगरी से ट्रांसपोर्ट मैदान में सजे हुए शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद हाजर नाजर श्री गुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश होगा और समागम का आगाज होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *