जमशेदपुर के बिष्टुपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इलाके में छिनतई करने वाले बाइकर्स गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एआईडबल्यूसी स्कूल के पास रहने वाला मनीष प्रसाद सिंह और जेसन के लिंकन उर्फ बन्नी शामिल है. घटना के 12 घंटों के अंदर ही पुलिस ने दोनो की गिरफ्तारी कर ली. जानकारी देते हुए डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता ने बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र के मुस्लिम लाइब्रेरी और महिंद्रा शोरूम के पास आरोपियों ने दो छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनो सिदगोड़ा से आकर क्षेत्र में घटना को अंजाम देते थे. दोनो स्पोर्ट्स बाइक से घटना को अंजाम दिया करते थे. आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन एक कीपैड फोन, 1320 रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त बाइक, छिनतई किया गया पर्स बरामद किया गया है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.