लौहनगरी जमशेदपुर के ग्रेजुएट कॉलेज की छात्रा पत्रकार की बेटी श्रेया अधरजी ने वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन के द्वारा आयोजित वोमेन्स स्पोर्ट्स मॉडल प्रतियोगिता में झारखंड मैं तीसरे स्थान व सिक्किम और पूरी में दो वार नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होकर झारखंड का नाम रोशन की है।

Spread the love

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन ने सोनारी आदर्श नगर 7th फेज नार्थ स्थित पत्रकार अभिजीत अधरजी के बेटी श्रेया अधरजी के आवास में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विधायक ने गुलदस्ता देकर व शाल ओढ़ाकर श्रेया अधरजी को सम्मानित किया। वही सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने एक एक्सीड, अंग वस्त्र और फूलों का गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया। मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया झारखंड की बेटी दो बार नेशनल खेल कर राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया पत्रकार अभिजीत आधरजी की बेटी ने काफी मेहनत कर आज मुकाम तक पहुंची है। झारखंड के लिए गर्व की बात है। इकलौता महिला श्रेया अधरजी ने दो बार नेशनल में पार्टिसिपेट कर पांचवा स्थान हासिल की है। ऐसे खिलाड़ियों के मनोबल ऊंचा करने के लिए उनके आवास में सम्मानित करने आए हैं। उन्होंने बताया पत्रकार की बेटी श्रेया अधरजी ने काफी मेहनत कर एक बार स्टेट और दो बार नेशनल प्रतियोगिता ने पार्टिसिपेट की। ऐसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद किया जाएगा। विधायक ने श्रेया अधरजी को आगे और बेहतर प्रदर्शन कर झारखंड का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। वही सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन के छवि विश्वकर्मा ने बताया फाउंडेशन के द्वारा लगातार लोगों की सेवा की जाती है। वैसे आज एक पत्रकार की बेटी श्रेया अधरजी ने दो बार नेशनल खेल कर झारखंड का नाम रोशन की है ऐसे खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था के सदस्य उनके आवास में सम्मानित किया गया ताकि वे आगे और नेशनल खेलकर झारखंड और देश के नाम रोशन कर सकें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *