बताया जाता है की महिला बालिगुमा की निवासी है और उनकी बेटी बेलडीह चर्च स्कुल बिस्टुपुर मे पढ़ती है, वो अपनी पिता के साथ बच्ची को स्कुल से लेकर वापस आ रही थी, इसी दौरान जुबली पार्क गेट के समीप बाईक सवार तिन युवक ने महिला के स्कूटी को गलत तरीके से ओवरटेक कर दिया, इससे महिला, उनकी बेटी और पिता गिर पड़े, वहीँ तिन युवकों मे एक युवक भी गिर पड़ा, जिसे महिला ने पकड़ लिया और बिच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी, सुचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहँची जहाँ दोनों पक्ष को थाने ले जाया गया,