कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी कॉलेज जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक कल्चरल प्रोग्राम 15 दिसंबर से शुरू होगा. उद्घाटन सत्र का शुभारंभ कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति एवं सीनेट सदस्यों द्वारा किया जाएगा. इस दौरान रूसा द्वारा मिले फंड से निर्मित कैंटीन एवं सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन भी किया जाएगा. इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अमर सिंह ने दी उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में पूरे कोल्हान के सभी कॉलेजों के प्राचार्य, सीनेट सदस्यों एवं शिक्षकेतर कर्मियों को आमंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उनका प्रयास रहेगा कि इस तरह का आयोजन हर साल कॉलेज कैंपस में कराया जाए.