राजनगर प्रखंड के टीटीडीह गाँव मे सोमवार को जगन्नाथ मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया।जहां झामुमो के सक्रिय सदस्य परमेश्वर प्रधान,चर्तुभुज प्रधान समेत कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।इसी दौरान ग्रमीणों ने बताया कि गांव में पहले से एक जगन्नाथ मंदिर अवस्थित है।जहां प्रतिदिन भजन कृतन किया जाता है।लेकिन ग्रामीणों की इच्छा थी कि यहाँ एक भव्य जगन्नाथ मंदिर का निर्माण हो ।जिसके लिए ग्रमीण कई वर्षों से प्रयासरत थे।इसी बीच ग्रामीणों ने मंत्री चम्पई सोरेन के समक्ष ये मांग रखी थी।जिसे पूरा करते हुए अपना पूरा सहयोग दिया।ताकि धार्मिक अनुष्ठान के प्रति लोगों की आस्था और बड़े।और मंत्री चम्पई सोरेन के आदेश पर सोमवार को जगन्नाथ मंदिर निर्माण की आधारशिला रख दी गई।और भूमि पुजन किया गया।वहीं मंदिर निर्माण को लेकर ग्रामीण काफी हर्षित है।और मंत्री के प्रति आभार व्यक्त कर रहे है।वहीं टीटीडीह के ग्रामीणों ने मंत्री को भगवान की उपाधि देते हुए कहा:हमारे लोकप्रिय मंत्री चम्पई सोरेन हमारे लिए भगवान का अवतार है।हम उनकी जितनी प्रसंसा करें कम है।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से चतुर्भुज प्रधान,परमेश्वर प्रधान,प्रफुल्ल प्रधान,विश्केसन प्रधान,विजय प्रधान,सरद प्रधान,दशरथ, रामकृष्ण,रविन्द्र, पितवास,सीताराम,सुवाष,प्रभु,सुरु,चिनिवास,दिनेश,महेश प्रधान एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे,