चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने को लेकर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद राय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधी मंडल ने चांडिल एसडीओ कार्यालय में एसडीओ रंजीत लोहरा के माध्यम से झारखंड के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो नेता विनोद राय ने कहा की क्षेत्र में पिछले एक वर्षों से लगातार जंगली हाथियों के उत्पात से ग्रामीण त्रस्त है। विनोद राय ने हाथियों से सुरक्षा को लेकर स्थाई तौर पर हाथी रोधक दस्ता का गठन करने तथा दस्ता के सदस्यों को प्रशिक्षण देने की मांग की। उन्होंने कहा की वन विभाग बेपरवाह हो गई है जनता के परेशानी से स्थानीय जनप्रतिनिधि का कोई वास्ता नहीं रह गया है। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर भाजयुमो आंदोलन को बाध्य होगी। इस मौके पर विश्वनाथ उरांव, फटिक गोराई, राजेन सिंह मुंडा, दिलीप, छोटू घोष सहित कई लोग उपस्थित थे।