चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)रविवार को शाम करीब पांच बजे चौका थाना क्षेत्र के पालगम पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने साइकिल सवार खुंटि निवासी तारापदो महतो को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा के आकाश महतो ने चौका थाना एवं ग्रामीणों की मदद से मोटरसाइकिल सवार घायल 30 वर्षीय सोमलाल मांझी ओर 6 वर्षीय मनोज मांझी को चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर सोमलाल मांझी को एमजीएम रेफर कर दिया गया।