विधायक विकास कुमार मुंडा ने तुंजू मोड़ से एड़किया, सुटीलौंग, बिचाहातु रोड का किया शिलान्यास पारमडीह मोड़ के पास रविवार को किया। रोड का निर्माण पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल रांची द्वारा कराया जा रहा है। रोड की कुल लंबाई-9.38 किलोमीटर, प्रकल्लित राशि 19 करोड, 72 लाख 62 हजार रुपये है। निर्माण कार्य अगले नौ माह में विभाग को पूर्ण करना है। शिलान्यास के बाद विधायक ने एक आमसभा को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पुरे सुमानडीह पंचायत को लोगों के लिए यह रोड जीवन-रेखा है। इस रोड के बन जाने से दर्जनों गांवों के लोगों को प्रखंड अथवा अनुमंडल मुख्यालय जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पुरे तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एक-दो दिनों में किया जाना है। विधानसभा क्षेत्र के सभी 303 बुथ क्षेत्रों के विकास का खाखा उनके पास बना हुआ है। सभी बुथ क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोनाहातु रोड से बाघाडीह एवं सोनाहातु रोड से बिचाहातु सड़कों का शिलान्यास भी इसी महीने किया जाना है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के कांची एवं रईसा नदियों में वाटर लिफ्ट कर सिंचाई करने की योजना है, जिसका सर्वे का काम शुरु हो गया है,