चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे ईचागढ़ बचाओ – ईचागढ़ सजाओ संकल्प यात्रा को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। रविवार को नीमडीह प्रखंड के बातकमकोचा के कई लोग आजसू पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। अनिल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने आजसू का सदस्यता ग्रहण किया। आजसू नेता हरेलाल महतो ने अपने हाथों से सभी को फूल माला पहनाकर और पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा तनकोचा तथा बातकमकोचा जैसे कई गांव आज भी पिछड़े क्षेत्र की गिनती में आता है। ईचागढ़ विधानसभा में ऐसे सैकड़ों गांव हैं, जो विकास से कोसों दूर है। हरेलाल महतो ने कहा कि आजसू पार्टी द्वारा शुरू किए गए ईंचागढ़ बचाओ ईंचागढ़ सजाओ संकल्प यात्रा को ग्रामीणों का समर्थन मिल रही हैं।