जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत वर्कर्स फ्लैट में उस वक्त अफरा- तफरी मच गई, जब एक बंद पड़े मकान से बदबू फैलने और मकान से गंदा दुर्गंध युक्त तरल पदार्थ निकलते लोगों ने देखा. आसपास के लोग किसी अनहोनी की आशंका जान इसकी सूचना टाटा स्टील और पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही कदमा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाकर देखा तो पता चला कि मकान के अंदर के शौचालय का पानी ओवरफ्लो करके बह रहा है और कुछ कबूतर मरे हुए थे यह दुर्गंध उसी से आ रहा था. तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली. पुलिस ने टाटा स्टील से तत्काल शौचालय को साफ कराने और क्वार्टर को कब्जे में लेने का निर्देश दिया. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.