जमशेदपुर के मानगो में बनने वाले फ्लाईओवर को लेकर कयावद तेज हो चुकी है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी विधायक बन्ना गुप्ता फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे.
इस दौरान उनके साथ टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा के अलावा पथ निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सबसे पहले मंत्री बन्ना गुप्ता डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन के पास पहुंचे. यहां स्थल का निरीक्षण करने के बाद वे सीधे मानगो वन विभाग के पास पहुंचे और अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. यहां से वे मरीन ड्राइव के पास पहुंचे. बता दे कि डिमना रोड की ओर से और दूसरा फ्लाईओवर मानगो के वन विभाग के पास से निकालने की योजना है. हालांकि मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि फ्लाईओवर को लेकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान कई बातों पर ध्यान दिया गया है. इसको लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य बिन्दुओं पर वार्ता की जायेगी जिसके बाद निर्णय लिया जाएगा. निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से लगभग 400 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. 3 से 4 महीने के भीतर फ्लाईओवर का काम शुरू हो जाने की बात कही।