सिजीपीसी जमशेदपुर के नये प्रधान का चुनाव मतदान के मध्यम से होना तय हो गया, गुरुवार को पांच सदस्य चुनाव कमिटी ने यह फैसला लिया.
वैसे आपसी सहमति हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहाँ पांच सदस्य चुनावी कमिटी के अलावे चारों प्रत्याशी मौजूद रहे, कई विषयों पर यहाँ बातचीत चली, बावजूद इसके सभी एक मत नहीं हुए और अंततः चुनावी कमिटी ने मतदान के प्रक्रिया को अपनाते हुए नये प्रधान को चुने जाने की घोषणा कर दी, आगामी 3 दिसंबर को स्कूटनी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, वहीँ चार दिसंबर को नाम वापसी की तिथि होगी, जिसके बद जिला प्रशाशन द्वारा तय तिथि मे मतदान एवं मतगणना को पूरी की जाएगी, जिसके बाद विजेता प्रत्याशी को सिजीपीसी का नया प्रधान नियुक्त किया जाये.