सुपारी लेकर हत्या करने जा रहे पांच पीएलएफआई नक्सलियों को तोरपा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

खूँटी । सुपारी लेकर सिमडेगा के जमीन कारोबारी की हत्या करने जा रहे पांच पीएलएफआई नक्सलियों को खूंटी तोरपा पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। तोरपा थाना क्षेत्र के चुरगी नदी पुल के पास बस में छापामारी करते हुए पीएलएफआई सक्रिय सदस्य अर्जुन मुण्डा, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-धर्मनाथ मुण्डा, ग्राम-आगरटोली, थाना सिकीदिरी जिला-राँची को एक देशी कट्टा एवं .315 बोर का एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति अर्जुन मुण्डा से पूछताछ करने पर बताया गया कि आनंदपुर क्षेत्र के पीएलएआई कमाण्डर माईकल गुडिया एवं उसके साथी कुख्यात पीएलएफआई कमाण्डर मुकेश चीक बड़ाईक और पंकज महतो के साथ मिलकर आनंदपुर क्षेत्र में जमीन विवाद में पैसे लेकर एक व्यक्ति की हत्या की योजना बनाई गयी थी, जिसे अंजाम देने के लिए ये राँची से रनिया जा रहे थे। जहाँ अन्य साथी मुकेश और पंकज इनका इंतजार कर रहे हैं। राँची से आने जाने के लिए खर्चा पानी बानो के सुरेन्द्र चीक बडाईक द्वारा दिया गया था। उक्त गिरफ्तार व्यक्ति अर्जुन मुण्डा की निशानदेही पर छापामारी करते हुए रनिया थाना क्षेत्र से मुकेश चीक बड़ाईक और पंकज महतो को पीएलएफआई पर्चा एवं चंदा रसीद के साथ तथा बानो थाना एवं मनोहरपुर थाना के सहयोग से पीएलएफआई के लिए नेटवर्किंग करने वाले सुरेन्द्र चीक बड़ाईक को बानो थाना क्षेत्र से तथा आनंदपुर के माईकल गुड़िया को गिरफ्तार किया गया।
गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित संगठन पीएलएफआई का एक सक्रिय सदस्य किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अवैध आग्नेयास्त्र के साथ राँची से बस द्वारा रनिया तरफ जा रहा है। प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, राँची व खूँटी अतिरिक्त प्रभार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तोरपा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर मजबूत आसूचना तंत्र एवं त्वरित सक्रिय कार्रवाई से पीएलएफआई क्रियावादियों द्वारा बनाई गयी हत्या जैसे जघन्य अपराध की योजना को पहले ही विफल करने में पुलिस को सफलता मिली है। इन गिरफ्तार व्यक्तियों में राँची सिकिदिरी के आगरटोली निवासी अर्जुन मुण्डा, बसिया थाना क्षेत्र के डुमकीटोली मुकेश चीक बड़ाईक, बानो थाना क्षेत्र के सुरेन्द्र बडाईक, राँची अनगड़ा थाना क्षेत्र के पंकज महतो, चाईबासा के आनन्दपुर सोदा उपरटोली निवासी माईकल गुड़िया को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक देशी कट्टा एवं 315 बोर का एक जिंदा कारतूस, पीएलएफआई पर्चा एवं चंदा रसीद, और पाँच (05) मोबाईल बरामद किया गया।
इस छापामारी में मुकेश चीक बड़ाईक पर आपराधिक बसिया और पालकोट थाने में कुल सात आपराधिक इतिहास रहा है। और माईकल गुडिया भी पूर्व में जेल जा चुका है।

छापामारी दल में तोरपा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी, पुलिस निरीक्षक दिविजय सिंह, विवेक प्रशात अभिसाईगया, विश्वजीत ठाकुर, थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार यादव, रनिया थाना के निशांत केरकेट्टा बानो थाना कामेश्वर उराँव, मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार, व सैट-120, (जैप-04 बोकारो) तोरपा तथा खूँटी, सिमडेगा एवं चाईबासा जिला सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *