Adityapur: आदित्यपुर पुलिस ने भाटिया बस्ती के पास रहने वाली मीना पात्रों के हत्याकांड के आरोपी प्रेमी सरायकेला के इंद्रतांडी के रहने वाले नरेश मुखी को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.
महिला हत्या के संबंध में जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि मृत महिला मीणा पात्रों भाटिया बस्ती में कालो देवी के मकान में अपने प्रेमी नरेश मुखी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. इस बीच बीते रविवार नरेश मुखी ने प्रेमिका मीणा पात्रों को एक अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हाल में देखा था. जिसके बाद दोनों के बीच काफी विवाद हुआ, इस विवाद में हत्या आरोपी नरेश मुखी ने डंडे से प्रहार कर महिला की हत्या कर दी थी. जिसके बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने बुधवार सुबह हत्याकांड की रिपोर्ट मिलने के बाद टीम गठित कर पर एक कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस छापामारी में थाना प्रभारी राजन कुमार के अलावा सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र टूडू, अरुण कांत पांडे, एएसआई समा लाकड़ा समेत सशस्त्र बल मौजूद थे शामिल थे.