जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय निशा पांडे नामक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार सोनारी कगलनगर बड़तल्ला की रहनेवाली निशा पांडे के माता- पिता किसी काम के सिलसिले में कहीं बाहर गए हैं. गुरुवार की शाम पड़ोसियों ने उसे घर में फंदे से झूलता देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. उधर परिजन भी घर पहुंचे और अपनी बेटी को फंदे से झूलता देखते ही उनका रो- रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.