चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)बुधवार की शाम एक जंगली हाथी नौका विहार के पास पहुंच गए। जिसे देख वहां उपस्थित सैलानियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सब डर से इधर-उधर भागने लगे। गजराज बिना किसी को नुकसान पहुंचाए नौका विहार, हाइड्रोल प्रोजेक्ट होते हुए डैम रोड को पार किया। मालूम हो कि हकीकत कुछ दिन पूर्व ही जंगली गजराज चांडिल डैम का सैर किया था। इसके पहले गजराज चांडिल डैम में जमकर जलक्रीड़ा किया। श्यामल मार्डी ने कहा वन विभाग किसी पर्यटक का जान जाने का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा चांडिल डैम में दूरदराज से सैलानियों का आना शुरू हो गया है। श्यामल मार्डी ने विभाग से समय रहते हाथी को भगाने की मांग किया है।