जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के नामोटोला स्थित तालाब को साजिश के तहत दूषित किया जा रहा है, जिससे आसपास का पानी प्रदूषित हो रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं. इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी जुगसलाई विधानसभा की ओर से जिला मुख्यालय पहुंच उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया है. इसके माध्यम से उक्त तालाब की साफ- सफाई कराने और तालाब में गंदा पानी बहाने से रोक लगाने की मांग की गई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बताया कि स्थानीय विधायक को भी इसकी जानकारी है, बावजूद इसके इस दिशा में सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है. आप नेताओं ने बताया कि तीन साल पूर्व भी उपायुक्त को इसकी सूचना दी गई थी मगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया.
