जमशेदपुर मे वीर युवा मंच ने परसुडीह क्षेत्र मे व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं के निदान की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुँचकर एक मांग पत्र जिले के उपायुक्त को सौंपा, साथ ही 15 दिनों के भीतर इसमें सकारात्मक पहल किये जाने की मांग की.
इन्होने कहा की परसुडीह क्षेत्र मे विगत तीन वर्ष पूर्व पानी का पाईपलाइन बिछाने हेतु सड़कों मे गड्ढे बनाये गए थे जिसपर दोबारा आज तक सड़क नहीं बनाया गया, साथ ही क्षेत्र मे बिजली की आँख मिचोनी चरम सीमा पर है, जब तब बिजली क्षेत्र मे गुल हो जाती है, साथ ही क्षेत्र मे वृद्धा और विधवा पेंशन नहीं दिया जा रहा है, इन तमाम मांगो पर 15 दिनों के भीतर सकारात्मक करवाई नहीं होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी इनके द्वारा दी गई.
