झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो क्षेत्र में बिजली विभाग के ठेकेदार झाजी द्वारा बिजली के डैमेज पोलो को गिराया गया| अंसार खान ने कहा मैं सबसे पहले बिजली विभाग के जीएम सरवन कुमार और साथ में मानगो विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने आज से ही काम शुरू करवाया गया| अंसार खान ने कहा कल कुछ जगह पर जहां बिजली के तार झूले हुए हैं उन तारों को हटाकर उसकी जगह बिजली केबल लगाया जाएगा| और जहां जहां डैमेज बिजली पोल है उन्हें वहां से हटाया जाएगा और यह काम लगातार चलता रहेगा| आज बावन गोड़ा चौक नियर मुस्तफा खेती में डैमेज बिजली के पोलो को हटाया गया|