सिखों के प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 553 वा प्रकाश पर्व शहर में बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 2 साल बाद यह मौका मिला है कि सिख समाज के लोग अपने प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। उधर प्रकाश पर्व को लेकर एक विशाल शोभायात्रा निकाला गया। वैसे इस बार यह शोभायात्रा जुगसलाई से निकलकर साकची के सेंट्रल गुरुद्वारा पहुंचा जहां हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे और नौजवान प्रकाश पर्व में शामिल हो गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया ।साथ ही जगह-जगह स्टॉल लगाकर लोगों को समिति द्वारा सेवा प्रदान किया गया वही शहर के सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने भी इस प्रकाश पर्व पर अपनी सेवा गुरु का आशीर्वाद प्राप्त किया।