भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा बिरसानगर मंडल की बैठक बिरसानगर जोन न. 4 अवस्थित विश्वकर्मा मैदान में आयोजित हुई

Spread the love

दिनांक: 08/11/2022, बैठक में बतौर अतिथि युवा मोर्चा के प्रभारी श्री मनोज सिंह उज्जैन एवं जिलाध्यक्ष श्री अमित शर्मा उपस्थित हुए. बैठक में एक स्वर में पिछले दिनों सुर्य मन्दिर परिसर में घटी हिंसा की घटना की भर्त्सना की गई. अतिथियों ने कहा की एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं उनके समर्थक बंगाल की राजनितिक हिंसा पर पुरे देश में ढिंढोरा पीटते है, हाल ही में उन्होंने राज्य में हिंसा का मुद्दा उठाया परंतु स्वयं रघुवर दास द्वारा प्रायोजित राजनितिक हिंसा उनके दोहरे चारित्र की ओर इंगित करता है. जिस प्रकार रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू, भगना दिनेश कुमार एवं अन्य लोगों द्वारा भाजमो जिलाध्यक्ष श्री सुबोध श्री वास्तव, अजय सिन्हा, लक्ष्मी सरकार एवं अन्य बुजुर्गों एवं महिलाओं पर जानलेवा हमला कर उन्हें लहूलहान कर दिया गया उसके बाद प्रशासन का थिथिल रवैया एक सभ्य समाज के लिये बेहद घातक है. जमशेदपुर की जनता ने रघुवर दास के इसी गुंडई से त्रस्त होकर चुनावों में उन्हें हराया था साथ ही पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय द्वारा रघुवर दास के सत्ता में रहते भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने से रघुवर दास एवं उनके गुंडे हतास हैं जो की आये दिन ऐसी हींसात्मक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
सुर्य मन्दिर परिसर में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के बुजुर्ग एवं महिला कार्यकर्ताओं पर हमला करने वालों पर प्रशासन यदी कारवाई नही करती है तो भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा उग्र आन्दोलन को बाध्य होगी.
बैठक में महानगर एवं मंडल के सक्रिय कार्यकर्तागण उपस्थित हुए जिनमें मुख्य रूप से श्री मनोज सिंह उज्जैन, श्री अमित शर्मा, शंकर कर्मकार, जयप्रकाश सिंह, अनंत ठाकुर, सुभम विश्वकर्मा, शक्ती सिंह, नवीन कुमार, रचित जैसवाल, मन्जोत सिंह , सौरव सिंह, नन्दिता गागराई, खोखन गोराई, प्रशेन्जीत कुमार, गोल्डेन पाण्डेय, सुशील खड़का, राजा सिंह,चंदन सिंह, आजाद गिरी, दिपुओझा, वीवेक कुमार, पंकज सिंह, राजा सिंह एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
अंत में पार्टी के महानगर कोषाध्यक्ष श्री धर्मेंदर प्रसाद की स्वर्गीय पत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *