गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश भर में कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्नान- दान और यज्ञ – हवन की महत्ता है. जमशेदपुर में भी अहले सुबह से ही लोग पवित्र स्वर्णरेखा और खरकई नदी में आस्था की डुबकी लगाकर यज्ञ- हवन और दान- पुण्य में जुटे हैं. इसी कड़ी में मानगो संकोसाई रोड नंबर पांच स्थित जेपी स्कूल के समीप स्थित शिव मंदिर में विश्व शांति के लिए हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सुबह से ही श्रद्धालुपहुंचते रहे और हवन कर अपना एवं अपने परिवार व विश्व शांति की मंगल कामना की.