जिसमें समाज के पंडित खेमलाल पांडे जी और पंडित भीम प्रसाद पोखरेल जी के द्वारा दोपहर 3 बजे से शाम 6:00 बजे तक पुरा विधी- विधान के साथ भव्य तरीके से पुजा संपन्न किया गया।
शाम 6:30 बजे से समिति के सांस्कृतिक सचिव श्रीमति ज्योति अधिकारी के नेतृत्व मे समाज के कलाकार बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य पेश किया गया।
जिसमें खड़गपुर एवं रांची के बच्चे भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवर दास एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधी शामिल हुए। केंद्रीय कार्यवाहक कमिटी , परिषद कमिटी एवं पुजा कमिटी के द्वारा मुख्य अतिथि को परंपरागत ढाका टोपी, नेपाली खदा एवं गोरखा खुकरी का प्रतीक चिह्न रूपी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
रघुवर दास जी के द्वारा शिक्षा एवं खेल कूद के क्षेत्र में अव्वल हुए समाज के बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पुजा संरक्षक श्री शंकर थापा जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कमिटी के कार्यवाहक महासचिव श्री विजय कुमार दमाई ने अपने संबोधन में समाज के लोगों को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभ कामना देते हुए लोगों को समाज के प्रति एकजुट एवं संगठित रहने का आह्वान किया
अंत मे धन्यवाद ज्ञापन परिषद चेयरमैन श्री गोपाल सिंह थापा ने दिया।
आयोजन को सफल बनाने मे समिति के श्री बैजनाथ सिंह, शमसेर बोहरा, सुरज थापा, सुरेश सुब्बा, अनुप कुमार थापा, अशोक कुमार, राजीव कुमार, अभिषेक प्रधान, बोमा बहादुर, शिव बहादुर, बिक्रम बरेली,कपिल अधिकारी, हरि हमाल, रोहित, दिनेश, विक्रम, अमन, शिवा , रितेश, विशाल, पंकज,