भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक तथा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय के विधायक निधि से टेल्को आम बागान में नवनिर्मित छठ घाट का लोकार्पण आज दिन में 11:00 बजे विधायक श्री राय के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़ कर किया गया.
इसके साथ सूर्य उपासना के महापर्व छठ की तैयारियों के साथ-साथ छठ व्रतियों के लिए यह छठ घाट आम जनता को समर्पित किया गया. इस मौके पर टेल्को आम बागान के स्थानीय जनता के साथ-साथ विधायक के उद्योग प्रतिनिधि इंद्रजीत सिंह एवं टेल्को के प्रतिनिधि अभय सिंह सक्रिय रूप से उपस्थित थे.जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह बीजेएम महामंत्री संजीव आचार्य बीजेएम युवा के अध्यक्ष अमित शर्मा जिला के मंत्री विकास कुमार सोलर लाइट के प्रतिनिधि पी विजय कुमार गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष कैलाश झा टेल्को मंडल से मनमीत सिंह गजेंद्र सिंह अर्जुन दास,सुधीर सिंह,रामबिलास सिंह,बारीडीह मंडल से गौतम धर, बिरसानगर मंडल से शंकर कर्मकार,प्रसेनजित सिंह, टाटा मोटर्स के सीनियर मैनेजर आशीष सेन भारत भूषण टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट गुरमीत सिंह तोते,महामंत्री आर के सिंह,आमबगान छठ घाट कमिटी के पदाधिकारी,संजय सिंह हितैषी,मुकेश राय आदि लोग उपस्थित थे.
विधायक जी नेपाल बिल्डिंग छठघाट तथा शिवपार्वती मैदान छठघाट का भी निरीक्षण वहाँ के व्यवस्था की जानकारी ली.