लोक आस्था का महापर्व छठ उदय मान सूर्य के अर्घ के साथ भली-भांति संपन्न हो गया। उधर शहर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोक आस्था के महापर्व के पहले अर्घ कीरात्रि में सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर परिसर में भारी विरोध के बीच भोजपुरी गायिका इंदु सोनाली ने अपनी प्रस्तुति दी। उधर इस मौके पर झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास उपस्थित हुए। वैसे इस कमेटी के संरक्षक रघुवर दास है ।वहीं इस मौके पर सूर्य मंदिर कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए और रात भर छठी मैया के गीत पर छठ व्रत धारी और श्रोता झूमते नजर आए।