लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान तमाम व्रत धारियों ने अर्घ के पहले दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया, तमाम नदी एवं छठ घाटों मे इस दौरान सैकड़ों की संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई पड़ी, पूरा शहर छठी मईया के आस्था मे लीन दिखा.
वैसे तमाम घाटों मे पूर्व से ही जिला प्रशाशन ने चाक चौवंद वयवस्था कर रखी थी, घाटों की सफाई एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम पूर्व से ही सुनिश्चित किये गए थे, इस दौरान खुद जिला प्रशाशन के आला अधिकारी घाटों पर मौजूद रहे, वहीँ शहर भर मे जिला प्रशाशन के अलावे रैफ के जवानों को भी तैनात किये गया था, ताकि किसी प्रकार का विघ्न त्यौहार मे न हो, रविवार को सभी व्रत धारियों ने भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी रूप को अर्घ दिया, और अपने और अपने परिवार की सुख शांति की कामना भगवान भास्कर से की, पूरा शहर इस दौरान छठी मईया के गीत एवं सूर्य उपासना मे लीन दिखा. कल उदयिमान भगवान भास्कर को अर्घ देकर लोकआस्था के महापर्व का समापन होगा.